
टुंडी विधायक ने दो प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को टुंडी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित दो प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ये शौचालय डीएमएफटी फंड से भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाएंगे।
विधायक ने जीतपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बंगारो और मनियाडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भेलवाबेड़ा में शौचालय निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण से विद्यालयों में स्वच्छता बढ़ेगी और बच्चों को सुविधाजनक माहौल मिलेगा।
समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य मीणा हेंब्रम, प्रमुख मालती मरांडी, 20 सूत्री अध्यक्ष इंदरलाल बास्की, झामुमो नेता बसंत महतो, मनोज महतो समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा प्रतिबद्ध हैं और शिक्षा से जुड़े सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेगा।