

टुंडी तालाब में गेंद निकालने में डूबे दो मासूम भाई, दोनों की मौत से इलाके में कोहराम 
विधायक मथुरा पहुंचे और पीड़ित परिवार को दी सांत्वना, उपायुक्त को तत्काल दोनों शवों का पोस्टमार्टम विशेष टीम से कराने कहा
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : खुशी ओर रोशनी के त्योहार दीपावली मंगलवार को टुंडी में एक परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ। टुंडी थाना से सटे हटिया रोड स्थित तालाब में मंगलवार को दो मासूम भाई की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हटिया रोड स्थित निवासी रामचरण भारती के पुत्र सिद्धार्थ भारती उम्र – 2 वर्ष एवं सगे भाई शंभूचरण भारती के पुत्र राजवीर सिंह उम्र-ढाई वर्ष अपने घर के बाहर बॉल से खेल रहे थे। खेलने के क्रम में बॉल घर के समीप तालाब में चला गया जिसे निकालने के लिए दोनों मासूम बच्चे तालाब में घुसे और गहरा पानी में चले गए। तालाब में डूबने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद अचानक तालाब में दोनों का शव देखे जाने के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिवार में कन्द्रन चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। तालाब से दोनों बच्चे को निकालने के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो, अंचलअधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थाना प्रभारी उमाशंकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी। मौके पर से ही विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उपायुक्त धनबाद को विशेष टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराने कहा। साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलअधिकारी को सरकारी प्रावधान अनुसार सहयोग करने का निर्देश दिया। इधर दोनों शव को टुंडी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया।
