Advertisements

























































टुंडी सीएचसी की एएनएम नमिता रॉय सेवानिवृत, भावभीनी विदाई

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के दुबराजपुर स्थित सीएचसी में एएनएम नमिता रॉय के सेवानिवृत होने पर एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सीएचसी टुंडी के उपस्थित सभी कर्मियों ने उन्हें स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि आज के समय में सफलता पूर्वक सेवानिवृत हो जाना एक उपलब्धि है। हमलोगों को एएनएम नमिता रॉय की कमी महसूस होगी। मौके पर डॉक्टर ऋतिक लोचन, डॉ विजय वर्मा, विजय पांडे और अन्य उपस्थित रहे। सभी ने उनकी कार्यकाल की प्रशंसा की और आगे की पारी स्वस्थ्य, सुखद हो इसके लिए शुभकामनाएं दी।



