
टुंडी पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश
चोरी के बाइक के साथ दुबराजपुर का सलीम अंसारी गिरफ्तार, पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही पुलिस
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र के लोहारबरवा रोड में बिरंची मोड़ के पास रविवार को टुंडी पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक पर सवार एक युवक को रोका गया। जब वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो युवक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने जब बाइक पर अंकित JH15AB/2511 नंबर की जांच ऑनलाइन ऐप के माध्यम से की तो पता चला कि यह नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस का है।
इंजन और चेसिस नंबर मिटाने की हुई थी कोशिश
पुलिस को संदेह होने पर बाइक की विस्तृत जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इंजन और चेसिस नंबर को रगड़कर मिटाने की कोशिश की गई थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सलीम अंसारी (पिता- गफूर अंसारी, निवासी- दुबराजपुर, टुंडी) के रूप में हुई है। पूछताछ में सलीम कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री से जुड़े कई नामों का खुलासा
पूछताछ के दौरान सलीम अंसारी ने पुलिस को चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री से जुड़े कई अन्य लोगों की जानकारी दी है। टुंडी पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
सोमवार को जेल भेजा जाएगा आरोपी
टुंडी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को गिरफ्तार युवक सलीम अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने रविवार देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी। इस दौरान अवर निरीक्षक संजय यादव और अवर निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहे।