टुंडी प्रशासन सख्त : बजरंगबली मंदिर रोड से अतिक्रमण जल्द हटाने का आदेश

Advertisements

टुंडी प्रशासन सख्त : बजरंगबली मंदिर रोड से अतिक्रमण जल्द हटाने का आदेश

 

अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने किया स्थल निरीक्षण, चेताया-नहीं हटे तो प्रशासन खुद करवाएगा कार्रवाई

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी मुख्यालय स्थित बजरंगबली मंदिर से ब्लॉक रोड जाने वाली सड़क पर फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित लोगों को तुरंत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा सड़क पर अवैध निर्माण एवं कब्जा पाया गया। अंचल अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए सड़क को जबरन अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और उसका खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा।

उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्तियों को पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी अपने कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं। अंचल अधिकारी ने चेतावनी दी कि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सड़क जनहित की है, इसे अतिक्रमण से मुक्त करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अब उम्मीद है कि प्रशासन की सख्ती से रास्ता जल्द चौड़ा और सुगम बनेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top