
टुंडी प्रखंड कार्यालय के पास से अज्ञात चोरों ने बाइक उड़ाई
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : टुंडी प्रखंड कार्यालय स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) कार्यालय के समीप से अज्ञात चोरों ने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस घटना की लिखित शिकायत टुंडी थाना में दर्ज कराई गई है।
कैसे हुई चोरी?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोयाबाद सैंद्रा निवासी एवं जेएसएलपीएस में सामुदायिक समन्वयक पिंटू यादव रोज की तरह अपनी बाइक (संख्या: JH10BE-7996) कार्यालय के गेट पर खड़ी कर ऑफिस के अंदर चले गए। जब कुछ देर बाद बाहर आए तो बाइक गायब थी।
पुलिस जांच में जुटी
बाइक चोरी होने के बाद आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने टुंडी पुलिस को घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।