
एक्सक्लूसिव
टुंडी पावर हाउस में डकैती, कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने वहां मौजूद मेंडेज कर्मी तेजलाल गोप और आशुतोष कुमार जायसवाल को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की।
अपराधियों ने तेजलाल गोप की टोटो गाड़ी से 5 बैटरियां, आशुतोष कुमार जायसवाल का करीब 50,000 रुपये कीमत का मोबाइल, चांदी की चेन और पावर हाउस में रखी स्क्रैप बैटरियों समेत अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान जब अपराधी नए बैटरियों को खोल रहे थे, तभी अचानक सायरन बजने लगा, जिससे घबराकर सभी डकैत मौके से फरार हो गए।
पिस्तौल की नोक पर डराकर की लूटपाट
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त दोनों मेंडेज कर्मी पावर हाउस में सो रहे थे। तभी एक निजी वाहन से करीब आधा दर्जन डकैत पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया। अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों कर्मियों को डराया और फिर खटिया से बांध दिया। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने टुंडी थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस डकैती की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।