
























































टुंडी पंचायत में कंबल पर कुंडली मारकर बैठे हैं मुखिया व पंचायत सचिव, बीडीओ ने पंचायत सेवक को फटकार लगाई

डीजे न्यूज,
टुंडी, धनबाद : झारखंड सरकार द्वारा वृद्ध और असहाय लोगों को ठंड से राहत के लिए उपलब्ध कराए गए कंबल पर टुंडी पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव कुंडली मारकर बैठे हुए थे। पूस माह की कड़कड़ाती ठंड और पछुआ हवा से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आम जनों में इस बात की चर्चा गर्म हो रही थी कि अभी तक टुंडी पंचायत में कंबल वितरण क्यों नहीं किया गया है।
इस बात की खबर जैसे ही टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय के कानों तक पहुंची, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए कड़ा निर्देश दिया कि हर हाल में कल बुधवार 31 दिसंबर को कंबल वितरण कर के उसकी सूचना प्रखंड कार्यालय में जमा करें।
सूत्रों से पता चला है कि बीडीओ साहब की डांट के फलस्वरूप कल 11 बजे दिन में टुंडी पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में कंबल वितरित किया जाएगा।



