टुंडी में वज्रपात से मासूम की मौत, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

Advertisements

टुंडी में वज्रपात से मासूम की मौत, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद): गुरुवार की दोपहर धनबाद के टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना टुंडी के बिशनपुर गांव की है। परिजनों ने बताया कि संजू कुमारी (4 वर्ष) और पूनम कुमारी दोपहर में नहाने के लिए पास के तालाब गई थीं। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में दोनों बच्चियां आ गईं।
इस हादसे में संजू कुमारी 7 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पूनम कुमारी बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने घायल पूनम को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top