
टुंडी में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास, कई क्षेत्रों को मिलेगी नई सुविधाएं
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद: टुंडी प्रखंड में शुक्रवार को जिला परिषद के 15वीं वित्त आयोग मद से विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद सदस्य मीणा हेंब्रम ने नारियल फोड़कर इन योजनाओं की आधारशिला रखी।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
शिलान्यास किए गए कार्यों में शामिल हैं:
मनियाडीह पंचायत के शीतलपुर तालाब में सीढ़ी घाट का निर्माण
पूर्णाडीह पंचायत के कारीटांड में पीसीसी पथ निर्माण
टुंडी भुरसाबांक में सीढ़ी घाट निर्माण
टुंडी मेन रोड पर बजरंगबली मंदिर से तिवारी बस्ती तक पीसीसी पथ निर्माण
रतनपुर पंचायत के मधुरसा कटचीरा गांव में पीसीसी पथ निर्माण
रतनपुर पंचायत के कोकराद गांव में नाली निर्माण
शिलान्यास समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, मनियाडीह मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश दां, टुंडी मुखिया रेखा देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
विकास कार्यों से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जल निकासी की समस्या का भी समाधान होगा। स्थानीय लोगों ने इन योजनाओं के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।