Advertisements


टुंडी में वृद्ध महिला की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी थाना से सटे पासी टोला में रहनेवाली 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। महिला की मौत की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस पहुंची व लाश को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
बताया जाता है कि वृद्ध महिला अकली देवी घर में अकेली रहती थी। वह 17 सितंबर को बैंक से कुछ राशि निकाली थी। ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार मृतक महिला के पास मोटी रकम थी। वह जेवरात भी पहनती थी। गला दबाकर हत्या की आंशका भी जताई जा रही है। टुंडी थानेदार उमाशंकर का कहना है कि जबतक मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता, कुछ कहना उचित नहीं है। वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। स्वजनों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है। इस मामले में पुलिस गंभीर है।
