









टुंडी में शिक्षा उत्सव : वार्षिकोत्सव में झलकी बच्चों की प्रतिभा, छात्रों को मिला सम्मान

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी प्रखंड के कोलहर स्थित कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को बड़े धूमधाम और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टुंडी जैसे पिछड़े क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सराहनीय है।
शिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची-धनबाद के प्रतिनिधि सचिन इरफान खान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निजी विद्यालय का संचालन जोखिम भरा कार्य है, परंतु अभिभावकों की जागरूकता और बच्चों की मेहनत के कारण अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
समाजसेवी ज्ञान रंजन सिन्हा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय स्थापना काल से ही शिक्षा का अलख जगा रहा है। जो बच्चे कभी हिंदी बोलने में भी हिचकते थे, आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल पांडेय, कोलहर के मुखिया विजय मंडल, पुरनाडीह के मुखिया बसंत नारायण तिवारी, कमारडीह के मुखिया जय नारायण मंडल, समाजसेवी कनक गुप्ता ने भी विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रतिभाशाली छात्रों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में पूरे वर्ष शैक्षणिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची के धनबाद जिला समन्वयक सुधांशु शेखर सहित कई विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
आयोजन की सफलता में शिक्षकों व विद्यार्थियों की अहम भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। इनमें प्रेम कुमार सिन्हा, सिद्धार्थ कुमार, शगुफ्ता सिद्दीकी, लक्ष्मी भारती, प्रीति कुमारी, महावीर मोदक, सुजीत यदुवंशी, रंजीता देवी, काजल पांडे, वासुदेव पांडे सहित कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया और सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।













































