
टुंडी में शांति समिति की बैठक, होली और रमजान में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : होली और रमजान के त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को टुंडी थाना परिसर में अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी समुदायों से अपील की गई कि वे मिल-जुलकर त्योहार मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। बैठक में अंचल अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान यदि किसी भी तरह की असमाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी उमाशंकर ने भी लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सीताराम प्रसाद, संजीव मिश्रा, समाजसेवी बाबा मनीर मस्तान, रसीद अंसारी, राजेश सिंह, सपन ओझा, तिलक मंडल, अकरम हुसैन, अनवर अंसारी, लोलिन बास्की, संतुलाल किस्कू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।अंत में सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे।