
टुंडी में सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत, ट्रक जब्त
प्रतापपुर मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक फरार
डीजे न्यूज, टुंडी, गिरिडीह : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में होमगार्ड जवान लालजीत रजवार (55 वर्ष) की मौत हो गई। वे टुंडी अंचल कार्यालय में पदस्थापित थे और सड़क किनारे से गुजर रहे थे, तभी गिरिडीह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (संख्या WB61B-6071) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ऋतिक लोचन और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक जांच की। इसके बाद थाना प्रभारी उमाशंकर और अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद की मौजूदगी में 108 एंबुलेंस से घायल को एसएनएमएमसीएच, धनबाद रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस सक्रिय हुई और भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिए टुंडी बैरियर पर अवर निरीक्षक शौकत अली के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, ट्रक चालक ने मोहन लाइन होटल के पास वाहन खड़ा कर फरार हो गया। टुंडी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया है और चालक की तलाश जारी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।