


टुंडी में पंचायत सचिव के साथ मारपीट

सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड के बैगनरिया पंचायत सचिव के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैगनरिया पंचायत सचिव मोहम्मद सफीलाह अंसारी अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे, तभी बैगनरिया के कमल किशोर महतो तथा टुंडी पहाड़ के रूपलाल सोरेन पंचायत सचिवालय पहुँच गए और प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं की मांग को लेकर पंचायत सचिव से उलझ गए और हाथापाई कर दी।
घटना से भयभीत पंचायत सचिव ने गुरुवार देर शाम टुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पंचायत सचिव ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि सरकारी कार्य के दौरान जानबूझकर बाधा उत्पन्न की गई और शारीरिक हमला किया गया। इसी संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हो चुकी है, और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पंचायत कर्मियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल देखा जा रहा है।
