

टुंडी में मालवाहक 407 और बाइक में टक्कर, युवक की मौत, दो घायल
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी-बिरंची मोड़ के समीप सोमवार को टुंडी लोहार-बरवा सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मालवाहक टाटा 407 (संख्या JH10AV-8494)और बाइक (संख्या JH15AB-6516) की आमने-सामने टक्कर में टुंडी मुख्यालय निवासी पिंटू चौधरी (19 वर्ष), पिता स्व. धनेश्वर चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में बाइक सवार सागर सिंह (28 वर्ष), पिता प्रवेश सिंह और रोशन सिंह (18 वर्ष), पिता राजेश सिंह घायल हो गए। सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सागर सिंह को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया, जबकि मामूली रूप से घायल रोशन सिंह उपचार के बाद घर लौट गए।
वहीं मृतक पिंटू चौधरी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों मालवाहक टाटा 407 और बाइक को जब्त कर टुंडी थाना लाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
