टुंडी में किशोरी की रहस्यमय मौत, हत्या की आशंका 

Advertisements

टुंडी में किशोरी की रहस्यमय मौत, हत्या की आशंका

 

घर से थोड़ी दूर वन विभाग के डोभा में मिला शव, आक्रोशितों ने पांच घंटे तक नहीं उठाने दिया शव पेड़ 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड कार्यालय के थोड़ी दूर स्थित वन विभाग के डोभा में बुधवार की सुबह एक किशोरी का शव मिला। किशोरी की पहचान बगल के गांव परसाटांड़ की खुशबू कुमारी के रूप में हुई। करीब 16 वर्षीय खुशबू सुरेश रविदास की पुत्री थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही सुरेश रविदास समेत अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना पाकर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर दल-बल के साथ पहुंचे। शव देखने से यह साफ था कि किशोरी की मौत डोभा में डूबने से नहीं हुई है। इधर सैकड़ों लोग किशोरी का शव मिलने की सूचना पाकर वहां पहुंच गए थे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। उनका कहना था कि किशोरी की मौत की सही जांच हो। किशोरी की हत्या होने की बात लोग कर रहे थे। करीब पांच घंटे बादल अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद बरनवाल के आश्वासन के बाद शव उठाने दिया गया। अंचल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान के तहत सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top