
























































टुंडी में ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी का प्रयास नाकाम, चोरों की बाइक बरामद 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुंडी–गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर लछुरायडीह महाराजगंज स्थित स्व. डॉ. इब्राहिम खान के घर में बीते शनिवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों की सतर्कता के कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। इस दौरान चोर मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी बाइक और बैग ग्रामीणों व पुलिस के हाथ लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने घर की बाउंड्री फांदकर पहले मुख्य दरवाजे पर लगे कॉलैप्सिबल गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद घर के अंदर के दरवाजे में लगा ताला भी तोड़ दिया गया। ताला टूटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। लोगों की भीड़ जुटती देख दो चोर बाउंड्री फांदकर फरार हो गए, जबकि एक चोर कुछ देर के लिए घर के अंदर फंस गया। उसने मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर पीछे के दरवाजे से भागने में सफलता पा ली। घटना के बाद जब ग्रामीण घर के अंदर पहुंचे तो वहां बेड पर ताला तोड़ने में प्रयुक्त मोटा रॉड, टूटा हुआ ताला और एक जैकेट बरामद हुई।
घटना की सूचना तुरंत टुंडी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर गश्ती दल मौके पर पहुंचा और आसपास तलाशी के दौरान बगल की एक दुकान के सामने से लावारिस अपाची बाइक (नंबर JH 10 DB 5436)तथा एक बैग बरामद किया गया। बैग की तलाशी में सलाई रिंच और कुछ गर्म कपड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया गया कि स्व. डॉ. इब्राहिम खान की एकमात्र पुत्री ही इस घर की गृहस्वामी हैं, जो वर्तमान में अपने ससुराल वालों के साथ झरिया में रहती हैं और कभी-कभी लछुरायडीह आकर घर की देखभाल करती हैं। इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि डॉक्टर के दामाद जमील अहमद खान के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



