टुंडी में गूंजे बीर शिबू अमर रहे के नारे, नारी मंच ने दी श्रद्धांजलि

Advertisements

टुंडी में गूंजे बीर शिबू अमर रहे के नारे, नारी मंच ने दी श्रद्धांजलि

मईया सम्मान नारी मंच ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन को किया नमन

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी के डाक बंगला परिसर में मंगलवार को मईया सम्मान नारी मंच की ओर से झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम् गुरु बीर शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने गुरुजी के चित्र पर फूल-माला अर्पित कर उनके योगदान को याद किया और उनके सपनों के झारखंड को संवारने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान महिलाओं ने बीर शिबू अमर रहे और जब तक सूरज-चांद रहेगा, बीर शिबू का नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन का पूरा जीवन झारखंड की अस्मिता, सम्मान और गरीब-आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा। अलग राज्य की प्राप्ति में उनका योगदान सदैव इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री निशा सिंह, टुंडी की वर्तमान मुखिया रेखा देवी, कलावती देवी, लीलावती देवी, आमो देवी, मलिया देवी, चंद्रिका देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं।

मौके पर उपस्थित सभी ने गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और उनके संघर्षों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top