टुंडी में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस एजेंट से एक लाख रुपये और मोबाइल की लूट

Advertisements

टुंडी में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस एजेंट से एक लाख रुपये और मोबाइल की लूट

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। बैंक में पैसे जमा करने जा रहे माइक्रोफाइनेंस एजेंट से अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक लाख रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया।

टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी–गोविंदपुर मुख्य पथ पर गादी टुंडी तालाब के पास सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे लूट की एक बड़ी घटना सामने आई। भारत माइक्रोफाइनेंस के कलेक्शन एजेंट साजिद आलम जब लोधारिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में राशि जमा करने जा रहे थे, तभी जेएच 10 बीक्यू 9831 नंबर की बाइक से जा रहे एजेंट को पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रोका।

बाइक रुकवाने के बाद लुटेरों ने डिक्की में रखे करीब एक लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्शन एजेंट साजिद आलम ने टुंडी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top