टुंडी में बेलगाम हो गए अपराधी, हाथ मल रही पुलिस 

Advertisements

टुंडी में बेलगाम हो गए अपराधी, हाथ मल रही पुलिस 

40 घंटे बाद भी पावर हाउस डकैती में नहीं मिला कोई सुराग, कटनिया पंचायत भवन चोरी में भी हाथ खाली 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इस प्रखंड में दो-दो थाने टुंडी और मनियाडीह है, बावजूद पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि टुंडी थाना और टुंडी प्रखंड कार्यालय के बीच स्थित पावर हाउस में वाहन से आकर डाका डालकर आराम से निकल गए। कहीं भी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी से अपराधियों का आमने-सामने नहीं हुआ। इसी रात कटनिया पंचायत भवन में भी सेंधमारी कर अपराधी आराम से चोरी कर चलते बने। करीब 40 घंटे बाद भी टुंडी पुलिस हाथ मल रही है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को कोई सुराग अब तक हाथ नहीं लगे हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद टुंडी थाना पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर गंभीर नहीं है। नियमित रूप से पेट्रोलिंग नहीं होने का ही नतीजा है कि थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित पावर हाउस में डकैती हो जा रही है। पुलिस के लिए अपराधियों से निपटना आज एक चुनौती बन गया है।

 

टुंडी पावर हाउस में डकैती, कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट

 

टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। डकैतों ने वहां मौजूद मेंडेज कर्मी तेजलाल गोप और आशुतोष कुमार जायसवाल को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की थी।

अपराधियों ने तेजलाल गोप की टोटो गाड़ी से 5 बैटरियां, आशुतोष कुमार जायसवाल का करीब 50,000 रुपये कीमत का मोबाइल, चांदी की चेन और पावर हाउस में रखी स्क्रैप बैटरियों समेत अन्य सामान लूट लिए थे। इस दौरान जब अपराधी नए बैटरियों को खोल रहे थे, तभी अचानक सायरन बजने लगा, जिससे घबराकर सभी डकैत मौके से फरार हो गए थे।

पिस्तौल की नोक पर डराकर की थी लूटपाट

 

घटना के वक्त दोनों मेंडेज कर्मी पावर हाउस में सो रहे थे। तभी एक निजी वाहन से करीब आधा दर्जन डकैत पहुंचकर अचानक हमला बोल दिया था। अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों कर्मियों को डराया और फिर खटिया से बांध दिया था। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो गए थे।

 

कटनिया पंचायत भवन में सेंधमारी, सोलर बैटरियां और लैपटॉप की चोरी

 

टुंडी प्रखंड के कटनिया पंचायत भवन में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर पंचायत भवन से 24 सोलर बैटरियां, एक लैपटॉप और एक प्रिंटर लेकर फरार हो गए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने टुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top