

टुंडी की गर्भवती महिला की बरवाअड्डा चन्द्रावती क्लिनिक में डाक्टर की लापरवाही से जच्चा – बच्चा की मौत
डीजे न्यूज (टुंडी) – बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा स्थित चन्द्रावती क्लिनिक में इलाजरत टुंडी थाना क्षेत्र के केशका पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ निवासी सनाउल अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी रजिया परविन की हो बच्चा समेत मौत हो गई ।

सनाउल अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा गर्भधारण के समय से ही इसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रशव पीड़ा के दौरान मंगलवार को सुबह दस बजे चन्द्रावती क्लिनिक में भर्ती कराया था। इलाज के क्रम में इंजेक्शन देने के बाद ब्लीडिंग होने लगा। आखिर समय में देर शाम मरीज को डाक्टर ने जबरण दुसरे अस्पताल में रेफर कर दिया।अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। रजिया परविन की मौत की सूचना पर परिजन और करमाटांड़ गांव से दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहूंचे और क्लिनिक के मुख्य गेट शव रखकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी दल बल पहुच कर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। देर रात करीब दो बजे बजें डाक्टर द्वारा करीब 1,70,000 रुपए मुआवजा की रकम देने के बाद मामला शांत हुआ। मृतिका परिवार में एकलौती संतान थी पिता ने बड़े खुशी से पड़ोसी गांव में ही निकाह करवाया था। घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
