टुंडी के युवक से मिले सुराग पर डुमरी पुलिस ने बाइक चोरों के अंतरजिला गिरोह का किया खुलासा

Advertisements

टुंडी के युवक से मिले सुराग पर डुमरी पुलिस ने बाइक चोरों के अंतरजिला गिरोह का किया खुलासा

 

चोरी की 16 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की तस्करी में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 16 चोरी की बाइक बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनी पटहरिया गादी श्रीरामपुर निवासी किशन यादव उर्फ प्रदीप और हेठपहरी निवासी सचिन कुमार राय शामिल हैं। पुलिस ने किशन यादव के पास से 14 तथा सचिन कुमार राय के पास से 2 बाइक बरामद की हैं।

डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 28 जुलाई को निमियाघाट थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड इससी बाजार से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर की चोरी हुई थी। मामले में बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष छापेमारी टीम बनाई गई। अनुसंधान के दौरान मधुपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान सुनील ठाकुर (निवासी मनियाडीह, टुंडी धनबाद) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि चोरी की बाइक वह गिरिडीह के किशन यादव और सचिन कुमार को बेचता था। इसके बाद पुलिस ने दोनों ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी की 16 बाइक बरामद कीं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुरुवार को सिविल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top