
टुंडी के विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना प्राथमिकता : मथुरा
प्राथमिक विद्यालय सालपहाड़ में नए भवनों का शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सालपाहाड़ में डीएमएफटी फंड से बनने वाले दो नए वर्ग कक्ष भवन का सोमवार को झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी क्षेत्र के सभी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर आधारभूत संरचना से ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा।
विद्यालयों में संसाधन सुधारने की पहल
विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है और यह शिलान्यास उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी विद्यालयों के विकास के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने किया विधायक का स्वागत
इस शिलान्यास कार्यक्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, बसंत महतो, आनंद महतो, कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और भी सुधार किए जाएंगे।