
टुंडी के पूर्णाडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, दो घर तोड़े, फसलें भी की बर्बाद
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। करीब तीन महीने तक टुंडी पहाड़ में शांत रहने के बाद बीते शनिवार की रात हाथियों का एक झुंड 15 से 20 की संख्या में पहाड़ से उतरकर गांव में घुस गया।
दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसलें बर्बाद
हाथियों का यह झुंड कारीटांड़ गांव और चितरडीह में घुस आया। चितरडीह में लीलमुनि देवी (पति सनातन हेंब्रम) के घर को नुकसान पहुंचाते हुए घर में रखे अनाज को खा गए। वहीं, कारीटांड़ में श्यामसुंदर भोगता के घर को भी तोड़ दिया। इसके अलावा, कई किसानों की सब्जियों और फसलों को भी नष्ट कर दिया।
वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ा
हाथियों के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग ने मशालचियों की मदद से हाथियों को गिरिडीह जिला की सीमा की ओर खदेड़ दिया।
जल्द मिलेगा मुआवजा : वन विभाग
वन अधिकारियों ने कहा कि जिन किसानों और ग्रामीणों का नुकसान हुआ है, उन्हें सरकारी नियमानुसार जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से स्थायी समाधान की मांग की है।