
टुंडी के लुकैया मोड़ में दिनदहाड़े लूट, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से 50 हजार का मोबाइल छीनकर फरार
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के लुकैया मोड़ में बुधवार दोपहर एक युवक ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से 50,098 रुपये कीमत का मोटोरोला मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद डिलीवरी बॉय ने टुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, लुकैया निवासी नारायण साव ने फ्लिपकार्ट से मोटोरोला का एक मोबाइल ऑर्डर किया था। बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय विक्रम मंडल जब मोबाइल की डिलीवरी के लिए लोधरिया क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें फोन कर लुकैया मोड़ बुलाया गया।
डिलीवरी के दौरान एक बाइक सवार युवक मोबाइल लेने आया। जैसे ही डिलीवरी बॉय ने मोबाइल सौंपा, युवक ने बिना पेमेंट किए मोबाइल छीना और तेज रफ्तार में भाग निकला।
शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद विक्रम मंडल ने आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने शाम करीब 7:00 बजे टुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
टुंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लुकैया मोड़ और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।ऑनलाइन डिलीवरी कर्मियों में दहशत
ऑनलाइन डिलीवरी कर्मियों में दहशत
इस घटना के बाद से इलाके में ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले कर्मियों में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।