









टुंडी के कमारडीह में दो बाइक की भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर

आक्रोशितों ने किया धनबाद-टुंडी-गिरिडीह मार्ग जाम
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के कमारडीह में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान गोविंदपुर प्रखंड के मटियाला पंचायत अंतर्गत माचामोल गांव निवासी शिबू सोरेन उर्फ शिवेंद्र सोरेन (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल युवकों में एक मृतक का साथी तथा दूसरा बादलपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। दोनों को 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना की जानकारी पाकर टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उमाशंकर दलबल के साथ तथा अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। देर रात खबर लिखे जाने तक सड़क जाम हटाने को लेकर परिजनों के साथ वार्ता जारी थी।













































