
टुंडी के आसनडाबर कलालीमोड़ में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात की चोरी
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के कटनिया पंचायत स्थित आसनडाबर कलालीमोड़ पर एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे की बताई जा रही है, जब चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी की पूरी वारदात
चोरों ने दुकान में घुसकर गोदरेज को बाहर निकाल लिया और उसमें रखे 7 सोने की चेन, 60 जोड़ी चांदी की पायल, 15 जोड़ी सोने की कानबाली सहित अन्य ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए आए जेवरात चोरी कर लिए। अनुमानित रूप से चोरी गए सामान की कुल कीमत आठ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इतना ही नहीं, चोरों ने सबूत मिटाने के इरादे से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के बॉक्स को भी अपने साथ ले गए ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके।
घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी अहले सुबह होते ही दुकानदार ने टुंडी पुलिस को दी। सूचना पाकर टुंडी थानेदार उमाशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अब तक पीड़ित दुकानदार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है।
फिलहाल, इस घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।