


टुंडी एवं कटनिया में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ

विधायक मथुरा ने कहा-किसानों को प्रति क्विंटल ₹2450 की दर से मिलेगा एक मुश्त भुगतान
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद):टुंडी प्रखंड के कटनिया एवं दुबराजपुर स्थित पूरनाडीह पैक्स में सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया। उदघाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। इस विधायक ने कहा कि सरकार किसानों के हित में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल ₹2450 की दर से एक मुश्त भुगतान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने बिचौलियों से बचने और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि किसानों का मनोबल बढ़े और उन्हें उचित दाम मिले। विधायक मथुरा ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित केंद्रों पर धान बेचने से उन्हें सीधे भुगतान मिलेगा और सहूलियत होगी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडे , प्रमुख मालती मरांडी, बीसीओ ओमप्रकाश दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, जगदीश चौधरी, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, विजय मंडल, किशोर मिश्रा, किशोर कुमार गुप्ता, संजीव मिश्रा, बसंत महतो, आनंद महतो, नीलमोहन मिश्रा, बबलू सिंह, पप्पू पांडे, छोटू अंसारी, गौतम पांडे, आदि मौजूद रहे।
