Advertisements



टुंडी बाजार में सड़क हादसा, दो की हालत गंभीर 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी बाजार में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुए सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह की ओर से धनबाद जा रहे बाइक सवार ने टुंडी बाजार निवासी चुरामन सिंह को टक्कर मार दी। इस हादसे में चुरामन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बाइक चला रहे धनबाद पुलिस लाइन निवासी सुमित साव भी हादसे में घायल हो गए।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।
