तुल पकड़ने लगा है कतरास में प्रस्तावित बस टर्मिनल का मुद्दा कतरास व झींझींपहाड़ी के नागरिकों ने जलाया विधायक राज व चंद्रदेव का पुतला, नागरिकों ने कहा धनबाद से बाहर नहीं है कतरास

Advertisements

तुल पकड़ने लगा है कतरास में प्रस्तावित बस टर्मिनल का मुद्दा

कतरास व झींझींपहाड़ी के नागरिकों ने जलाया विधायक राज व चंद्रदेव का पुतला,

नागरिकों ने कहा धनबाद से बाहर नहीं है कतरास
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल निर्माण का मुद्दा तुल पकड़ने लगा है। कतरास में इसके निर्माण का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के बीच अब आम कतरास में टर्मिनल निर्माण के पक्ष में सड़क पर उतर आए हैं। रविवार को कतरास और झींझी पहाड़ी के ग्रामीणों ने विधायक राज सिन्हा, विधायक चंद्रदेव महतो का पुतला जलाया।  लिलोरी मंदिर जाने के लिए मुख्य सड़क के पास स्थित गेट के समीप आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। नेतृत्व कर रहे विशाल महतो ने कहा कि कतरास हमेशा से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहा है। जब यहां इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनने जा रहा है, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि धधकती आग के नीचे बस टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। ऐसे लोगों को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वे आकर जांच करवाएं, अफवाह फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित न करें।
बस टर्मिनल के निर्माण से धनबाद को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी। कतरास और उसके आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों को भी परिवहन सुविधा मिलेगी, क्योंकि प्रस्तावित स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के किनारे, एट लाइन और जीटी रोड के नजदीक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि गलत बयानबाजी कर विकास कार्यों में बाधा न डालें क्योंकि कतरास धनबाद से बाहर नहीं है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top