




तरुण मित्र परिषद ने दिव्यांगों के बीच किया कृत्रिम अंग का वितरण
डीजे न्यूज, मलिकवाड (चिकोड़ी), कर्नाटक :
रविवार को अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा श्री अरिष्ट निवारक भगवान 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मलिकवाड में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।
मंदिर के अध्यक्ष राजेन्द्र पाटील ने परिषद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त करते हैं। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि एन.सी. जैन मेमोरियल जीवन विज्ञान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित यह 60वां दिव्यांग शिविर था।
शिविर में 38 कृत्रिम पैर, 15 कृत्रिम हाथ, 33 पोलियोकैलिपर्स, 10 ऑर्थोशूज, 12 स्टिक, 9 वॉकर, 3 हैंडग्लोव, तथा 61 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र वितरित किए गए।
शिविर की सफलता में परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संयोजक रावसाहेब कुन्नूरे, स्थानीय पत्रकार बंधु, वीर सेवा दल और वीर महिला मंडल, मलिकवाड का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में परिषद के महासचिव अशोक जैन ने मंदिर समिति, सहयोगी महेश जैन (कासार) और एन.सी. जैन मेमोरियल जीवन विज्ञान ट्रस्ट, नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया।
