

ट्रक लोडिंग बंदी से डिपू ठप, मजदूरों ने धरना शुरू किया
रोजगार की मांग पर संगठनों में टकराव, रंगदारी के आरोप भी लगे
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : घौरा इलाके में ट्रक लोडिंग कार्य बंद होने से डिपू ठप हो गया है। रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नया कांटा घर, कुजामा लोडिंग पॉइंट के समीप धरना शुरू किया। इसका नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के राधेश्याम वाल्मीकि, जनता मजदूर संघ के प्रीतम रवानी और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कुंदन पासवान ने किया।
धरना पर बैठे मजदूरों ने आरोप लगाया कि बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एरिया-9 के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान, भाकपा माले के संगठन के साथ मिलकर बार-बार झंडा लगाकर ट्रक लोडिंग रोकते हैं। इससे मजदूरों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। मजदूरों का कहना है कि उनका मकसद केवल रंगदारी मांगना है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इधर, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेंद्र पासवान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जब आउटसोर्सिंग चालू हुई थी, उस समय धौरा के 200 परिवार विस्थापित हुए थे। उस दौरान 20% रोजगार विस्थापितों को देने का समझौता हुआ था। उसी अधिकार की लड़ाई वे लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंदन पासवान तब इस इलाके में नहीं थे और अब केवल नेतागिरी कर रहे हैं।
