



ट्रक चालक की हत्या की आशंका : सोनतुरपी जंगल में मिला शव

डीजे न्यूज,बगोदर, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड किनारे स्थित सोनतुरपी जंगल में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बगोदर–सरिया) धनंजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर थाने लाया। जांच के दौरान मृतक की पहचान धीरज कुमार, निवासी लदौड़ा पोस्ट साहसी, थाना अलौली, जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार धीरज छड़ लोड रानीगंज से बनारस की ओर जा रहे ट्रक को चला रहा था।
इधर, पुलिस को सरैया हाट में उसी चालक का ट्रक लावारिस हालत में खड़ा मिला। पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने रास्ते में लूटपाट के दौरान चालक की हत्या कर शव को बगोदर क्षेत्र में लाकर फेंक दिया होगा। ट्रक को लेकर भागने की कोशिश में आरोपी तकनीकी खराबी या अन्य वजह से उसे सरैया हाट में छोड़कर फरार हो गए होंगे।
