ट्रिपल आईटी में चयनित आदिवासी बेटी सविता कच्छप को मुख्यमंत्री ने दी दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि

Advertisements

ट्रिपल आईटी में चयनित आदिवासी बेटी
सविता कच्छप को मुख्यमंत्री ने दी दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय रांची में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ट्रिपल आईटी रांची में चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने सविता कच्छप को बधाई देते हुए राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक उनके परिजनों को सौंपा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सविता कच्छप ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह डूंगरी टोली, अरगोड़ा की निवासी हैं और वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह आदिवासी समुदाय से सबसे कम उम्र (24 वर्ष) की अभ्यर्थी हैं, जिनका चयन ट्रिपल आईटी रांची में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में पीएचडी के लिए हुआ है।
सविता ने यह भी बताया कि वह टेक्निकल फील्ड में पहली ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर हैं और IEEE में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर चुकी हैं।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उनकी हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई और शोध को जारी रखें, राज्य सरकार हरसंभव सहयोग देगी। मौके पर उनके परिजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top