ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

Advertisements

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, हाजीपुर:

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के रतनपुर स्टेशन के पास समपार सं. 16 के स्थान पर सब-वे के निर्माण के लिए आरसीसी बक्स के लॉचिंग हेतु  17 म ई को 07 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

रद ट्रेनें

17 म ई  को खुलने वाली गाड़ी सं. 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर का परिचालन रद।

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से 04 घंटे पुनर्निधारित समय 15.55 बजे खुलेगी।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबथ  एक्सप्रेस भागलपुर से 05 घंटे पुनर्निधारित समय 18.55 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस भागलपुर से 02 घंटे पुनर्निधारित समय 16.05 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस मालदा टाउन से 02.5 घंटे पुनर्निधारित समय 12.00 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से 05 घंटे पुनर्निधारित समय 10.20 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 13235 साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस साहेबगंज से 05 घंटे पुनर्निधारित समय 20.20 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से 05 घंटे पुनर्निधारित समय 11.40 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से 05 घंटे पुनर्निधारित समय 19.10 बजे खुलेगी ।

16 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबथ  एक्सप्रेस आनंद विहार से 05 घंटे पुनर्निधारित समय 22.20 बजे खुलेगी ।

17 म ई को खुलने वाली गाड़ी सं. 53408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर जमालपुर से 02 घंटे 10 पुनर्निधारित समय 16.18 बजे खुलेगी ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

16 म ई को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13230 राजेन्द्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस का आंशिक समापन किउल में किया जायेगा तथा 17‌ म ई को यह गाड़ी सं. 13229 गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस बनकर किउल से ही खुलेगी अर्थात गाड़ी सं 13230/13229 किउल और गोड्डा के मध्य रद रहेगी ।

17 म ई को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13409 मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस का आंशिक समापन भागलपुर में किया जायेगा तथा यहीं से यह गाड़ी सं. 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस बनकर खुलेगी अर्थात गाड़ी सं 13409/10 भागलपुर और किउल के मध्य रद रहेगी।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top