
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला एवं बण्डामुण्डा स्टेशनों पर एनआई कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:-
सम्बलपुर से 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस सम्बलपुर के स्थान पर हटिया से खुलेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर से हटिया के मध्य रद रहेगी।
दुर्ग से 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
विशाखापट्टनम से 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18523 विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
आरा से 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
जम्मूतवी से 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।