ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

Advertisements

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर मुंडरेवा-ओरवारा-बस्ती स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:-

==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.कटिहार से 07 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

2.कटिहार से 07 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

3.कटिहार से 08 मार्च, 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

 

==पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.आनंद विहार से 08 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस आनंद विहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी।

2.कटिहार से 08 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी।

==नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.एरणाकुलम से 07 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

2.अमृतसर से 08 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। इसके साथ ही जम्मूतवी यार्ड रिमाडलिंग के कारण 06 मार्च, 2025 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top