ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Advertisements

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, हाजीपुर: मालदा मंडल में 02 मार्च को समपार फाटक के बदले एलएचएस (लो हाइट सब-वे)  की लांचिंग हेतु ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण: –

== 02 मार्च को रद ट्रेनें  –

1.गाड़ी सं. 73421/73422 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर।

2. गाड़ी सं. 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर।

3. गाड़ी सं. 53479/53480 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर।

4.गाड़ी सं. 73452/73451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर।

5.गाड़ी सं. 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर।

==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें  –

1. 01 मार्च को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रहमपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी।

2. 02 मार्च को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते चलायी जाएगी।

==आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें  –

1.02 मार्च  को खुलने वाली गाड़ी सं. 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन व प्रारंभ भागलपुर में/से किया जाएगा।

2. 02 मार्च को खुलने वाली गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ किउल में/से किया जाएगा।

==नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें  – 01 मार्च को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

 

==पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेन –

1. 02 मार्च को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से 45 मिनट की देरी से खुलेगी।

2. 02 मार्च को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर गया से 02 घंटे की देरी से खुलेगी।

3. 02 मार्च को बांका से खुलने वाली गाड़ी सं. 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस से 02 घंटे की देरी से खुलेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top