

ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से किया जाएगा
डीजे न्यूज, धनबाद:

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेन संख्या 13331/32,13350/49 एवं 13348/47 के एक आईसीएफ रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित कर चलाया जायेगा। देखिए गाड़ी संख्या, गाड़ी का नाम, कोच संरचना तथा परिचालन की तिथि का विवरण।
गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 01 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 07 कोच, 13, 18, 23, 28 जून तथा 03, 08 जुलाई ।
गाड़ी संख्या 13332पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, 17, 22, 27 जून तथा 02, 07, 12 जुलाई।
गाड़ी संख्या 13350पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस, 13, 18, 23, 28 जून तथा 03, 08 जुलाई ।
गाड़ी संख्या 13349सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस, 14, 19, 24, 29 जून तथा 04, 09 जुलाई ।
गाड़ी संख्या 13348पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस, 15, 20, 25, 30 जून तथा 05, 10 जुलाई ।
गाड़ी संख्या 13347बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस, 16, 21, 26 जून तथा 01, 06, 11 जुलाई ।
