Advertisements




ट्रेन से उतरने के क्रम में युवक जख्मी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):हावड़ा से धनबाद आ रही ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में गुरुवार को एक युवक जख्मी हो गया। प्रधानखंटा स्टेशन पर ट्रेन धीमी होने के दौरान युवक उतरने का प्रयास किया। उसे इलाज हेतु धनबाद ले जाया गया है। जख्मी युवक सिंघियाटाड गांव का निवासी तथा रेल कर्मी बताया जाता है। संभवत ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में ट्रेन धीमी होने पर वह उतरने का प्रयास किया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
