
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
डीजे न्यूज, देवघर:
मोहनपुर थाना इलाके के देवघर- दुमका रेलवे लाइन पर हिरणाटांड़ कुरैवा गांव के समीप बुधवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान रिखिया थाना इलाके के ताराबाद जियापानी निवासी 30 वर्षीय प्रह्लाद कुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना की सूचना रेल ड्राइवर ने मोहनपुर स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दिया। जानकारी मिलते ही थाना के एसआइ श्वेत प्रकाश दुबे, एएसआइ मारवाड़ी उरांव और आरपीएफ के मिहिर चंद्र दे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा तैयार पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना बाबत बताया जाता है कि सुबह घर से निकलने के बाद युवक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू दी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फोटो देखकर परिजनों ने मृतक की पहचान की। परिजन रोते बिलखते देवघर सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक मानसिक रूप से बीमार था। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।