
ट्रैक्टर की चपेट में आए 55 वर्षीय अर्जुन की इलाज के दौरान मौत
मुआवजा की मांग को ले कतरास-कपुरिया सड़क को रामपुर के पास जाम किया
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर में बुधवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से गजलीटांड निवासी 55 वर्षीय अर्जुन पांडेय जख्मी हो ग ए थे। जख्मी को इलाज के लिए एस एन एम एमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया था, जहां अर्जुन ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर आए और नागरिकों के साथ कतरास-कपुरिया मुख्य सड़क को रामपुर के पास बांस बल्ली लगाकर यातायात अवरूद्ध कर दिया। वे मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर कतरास पुलिस आंदोलनस्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
बुधवार रात अर्जुन अपनी टीवीएस बाइक से गजलीटांड स्थित घर जा रहे थे। रामपुर में गोलाई के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार अर्जुन सड़क पर गिर पड़ा। इधर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड़ को देख वह वाहन को वहीं खड़ी कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को उपचार के लिए धनबाद भेजने की व्यवस्था की साथ ही बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले ग ई थी।