ट्रैक मेंटेनर्स को विभाग परिवर्तन के लिए फिर मिला अवसर, एआईआरएफ के पहल पर मिला यह अधिकार: मो ज़ियाऊद्दीन

Advertisements

ट्रैक मेंटेनर्स को विभाग परिवर्तन के लिए फिर मिला अवसर, एआईआरएफ के पहल पर मिला यह अधिकार: मो ज़ियाऊद्दीन

डीजे न्यूज, धनबाद:

ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री और एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी के मेम्बर मो ज़ियाऊद्दीन ने कहा कि फेडरेशन ने ट्रैक मेंटेनर्स को विभाग परिवर्तन के लिए अवसर देने की

मांग के तहत रेलवे बोर्ड से नीतियां बनवा कर लेटरल इंडक्शन प्रक्रिया के अधीन दूसरे विभाग की रिक्तियों के 10% प्रतिशत को ट्रैक मेंटेनर्स द्वारा भरा जाना सुनिश्चित किया है। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश संख्या – 137/2023, 138/2023 और 41/2024 में इन नीतियों को और भी स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू ने महाप्रबंधक हाजीपुर पत्र संख्या- ईसीआर /एच आर डी/इंजीनियरिंग/ट्रेक मेंटेनर/पीवे/ 10%, 22 अगस्त 2019 के अंतर्गत धनबाद मंडल से वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के पत्र संख्या – 1790 /08/रूलिंग/10% लेटरल इंडक्शन कोटा /2024  13 अगस्त 2024 को 48 ट्रैक मेंटेनर्स को विभिन्न विभागों में समायोजित किए जाने की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई थी। उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मंडल प्रशासन ने पुनः पत्र संख्या-  ई/इंजिनियरिंग / 10% इंडक्शन कोटा/ 2025 28 जुलाई 2025 में परिचालन विभाग के 89 प्वाइंट्समैन पदों के लिए  ट्रैक मेंटेनर्स के नाम सूचीबद्ध करते हुए अगस्त माह में साक्षात्कार के लिए तिथियाँ निर्धारित किया है। मो ज़ियाऊद्दीन ने सभी ट्रैक मेंटेनर्स को उनके प्रतिनियुक्ति की शुभकामनाएं दीं हैं।

ट्रैक मेंटेनर्स के इस प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के लिए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एन के खवास, ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष , जितेंद्र कुमार साव, बसंत दूबे, आर के सिंह, बी के साव, आई एम सिंह, चंदन शुक्ल, पी के सिन्हा, बी बी सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, पी के गांगुली, रणधीर प्रसाद, अभय राज सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, सी पी पाण्डेय, मंटू सिन्हा, परमेश्वर कुमार,‌ विश्वजीत मुखर्जी, पिंटूनंदन, विकास कुमार, रंजीत यादव, भानु प्रकाश, रूपेश कुमार, अजय तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top