



ट्रैफिक विभाग की नई व्यवस्था: धनबाद से गोविंदपुर बाजार के लिए रंगडीह मोड़ को बनाया वैकल्पिक मार्ग

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद):धनबाद की ओर से आने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक विभाग द्वारा अब ऊपर बाजार मोड़ की बजाय रंगडीह मोड़ से घूम कर गोविंदपुर बाजार आने को विवश किया जा रहा है । इससे लोगों को परेशानी हो रही है । एलिवेटेड रोड निर्माण के चलते रंगडीह मोड़ काफी संकीर्ण और खतरनाक हो गया है । वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि बरवाअड्डा की ओर से गाड़ी आ रही है या नहीं । नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष शरत दुदानी ने रविवार को बताया कि ट्रैफिक विभाग को यदि इस व्यवस्था को जारी रखना है, तो रंगडीह मोड़ को पहले की तरह और चौड़ा करना होगा अन्यथा वहां हादसे होंगे और लोगों की जान जाएगी। उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड निर्माण कंपनी द्वारा उक्त मोड़ पर पहले फ्लैग मैन की व्यवस्था की गई थी, जो लाल झंडा लेकर खड़ा रहता था, लेकिन अब वह व्यवस्था खत्म हो गई है। ऊपर बाजार मोड़ से वाहनों को सीधे गोविंदपुर बाजार जाने से रोके जाने से रंगडीह मोड़ पर वाहनों का दबाव बड़ा है और वहां हादसे हो सकते है । इसलिए ट्रैफिक पुलिस, फ्लैग मैन, सुरक्षा सायनेज सहित सड़क सुरक्षा के सभी इंतजाम उक्त मोड़ पर किया जाना चाहिए तथा वायु प्रदूषण रोकने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इधर ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से गोविंदपुर बाजार में रविवार को भी जाम नहीं लगा। पिछले तीन दिनों से गोविंदपुर बाजार में जाम की समस्या पैदा नहीं हो रही है। नागरिकों ने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की सराहना की है।
