ट्राई ने वेलफेयर हॉस्पिटल रांची में लगाया सर्जिकल शिविर, 18 मरीजों की सर्जरी

Advertisements

ट्राई ने वेलफेयर हॉस्पिटल रांची में लगाया सर्जिकल शिविर, 18 मरीजों की सर्जरी

हर माह स्वास्थ्य की नई उम्मीद 

डीजे न्यूज, रांची : सामाजिक सरोकार और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था ट्राई (टीआरवाई) एक बार फिर जनहित की मिशाल बनी। ट्राई के तत्वावधान में तथा झारखंड सरकार के एसटी/एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहयोग से वेलफेयर हॉस्पिटल, तिगरा (रांची) में सर्जिकल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।

शिविर में कुल 18 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया, जिनमें हाइड्रोसेल, पाइल्स और सिस्ट जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीज शामिल रहे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरी तत्परता और दक्षता के साथ सभी सर्जरी सुचारू रूप से सम्पन्न की। ऑपरेशन के बाद मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व ट्राई के सचिव उत्पल दत्त ने किया, जबकि स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पूरे आयोजन को मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं राधा सिंह और गौरव कुमार ने शिविर में पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय सहयोग निभाया।

ट्राई द्वारा सामाजिक स्वास्थ्य सेवा को सतत रूप से आगे बढ़ाने की पहल को देखते हुए यह बताया गया कि संस्था प्रत्येक महीने के अंतिम शुक्रवार को इसी तरह का सर्जिकल स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती है, ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बिना किसी आर्थिक दबाव के उच्च स्तरीय उपचार मिल सके।

स्थानीय लोगों और लाभान्वित मरीजों ने ट्राई और वेलफ़ेयर हॉस्पिटल के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की तथा इसे मानव सेवा की सच्ची मिसाल बताया। ट्राई संस्था समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सुविधा विस्तार के अपने मिशन के साथ लगातार आगे बढ़ती रही है और आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की योजना जारी रहेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top