



ट्राई मेगा स्किल सेंटर ने चलाया इंटरनेशनल प्लेसमेंट ड्राइव

गल्फ सहित विभिन्न देशों के लिए 45 अभ्यर्थी चयनित
कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा ट्राई मेगा स्किल सेंटर, कांके ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की
इंटरनेशनल प्लेसमेंट ड्राइव से न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन की राह खोली बल्कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाकर अपनी कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता सिद्ध की

डीजे न्यूज, रांची : कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा ट्राई मेगा स्किल सेंटर, कांके ने मंगलवार एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। इंटरनेशनल प्लेसमेंट ड्राइव में न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन की राह खोली, बल्कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाकर अपनी कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता सिद्ध की।

ट्राई मेगा स्किल सेंटर, कांके, रांची में मंगलवार को इंटरनेशनल प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष ड्राइव का उद्घाटन झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS) से आए प्रोजेक्ट एसोसिएट विनय सर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से ही अभ्यर्थियों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में इन प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया
ईएफएस प्रा. लिमिटेड, दिल्ली
फीनिक्स हेल्थ एंड वेलनेस प्रा. लिमिटेड
केपीआर माइल्स प्रा. लिमिटेड
अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के लिए ईएफएस प्रा. लिमिटेड की ओर से गल्फ देशों हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस प्रक्रिया में ट्राई संस्था के कुल 15 अभ्यर्थी चयनित हुए। चयनित प्रशिक्षार्थियों को ₹35,000 से ₹40,000 तक का मासिक वेतन प्रस्तावित किया गया है, जो स्थानीय युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

इसके बाद फीनिक्स हेल्थ एंड वेलनेस प्रा. लिमिटेड ने पुणे, महाराष्ट्र के लिए 20 अभ्यर्थियों का चयन किया। वहीं केपीआर माइल्स प्रा. लिमिटेड द्वारा 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
TRY मेगा स्किल सेंटर, कांके के इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 120 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 45 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों और विभिन्न स्थानों के लिए किया गया। यह परिणाम ट्राई संस्था की बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था और कुशल प्रबंधन का स्पष्ट प्रमाण है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही
ट्राई इंडिया के परियोजना निर्देशक गीता सिंह
परियोजना समन्वयक सुमित कुमार यादव
प्लेसमेंट प्रबंधक बबलू कुमार
ट्राई मेगा स्किल सेंटर, कांके के केंद्र प्रबंधक प्रदीप यादव
इन सभी के संयुक्त प्रयास से यह प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। ट्राई मेगा स्किल सेंटर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलने पर राज्य के युवा वैश्विक स्तर पर भी अपनी क्षमता साबित कर सकते हैं।
