
तोपचांची में अनियंत्रित कार दुकान में घुसी, महिला गंभीर
आक्रोशित लोगों ने कार पर सवार युवकों की पिटाई की, पुलिस को सौंपा
डीजे न्यूज, तोपचांची ,धनबाद : बुधवार की शाम सुभाष चौक के समीप तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय-नाश्ता की दुकान में जा घुसी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में पहाड़पुर गांव की रहने वाली 44 वर्षीय महिला रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, बिनोद कुमार साव की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आक्रोशित लोगों ने कार पर सवार तीन युवकों की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार तीनों युवक गोमो के रहने वाले हैं। ये युवक तोपचांची से गोमो की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि कार में सवार तीनों युवक नशे की हालत में थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल महिला को भेजा गया एसएनएमसीएच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल महिला रीना देवी को साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तोपचांची थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक नशे में थे या नहीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। और किसी भी तरह की अराजकता या उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।