Advertisements

तोपचांची के पीपराडीह में सड़क की मांग पर अड़े ग्रामीण, 22 दिनों से धरना जारी
सड़क नहीं बनी तो जारी रहेगा धरना, नहीं मनाएंगे होली
डीजे न्यूज, तोपचांची (धनबाद): प्रखंड के पीपराडीह गांव के दर्जनों ग्रामीण पिछले 22 दिनों से सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, फिर भी कोई पहल नहीं
डुमरी विधायक जयराम महतो ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए हाल ही में विधानसभा में सरकार से पीपराडीह में सड़क निर्माण की मांग की थी। लेकिन, विधायक के इस प्रयास के बावजूद अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।