Advertisements


टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दुन एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद:
टनकुप्पा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दुन एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। बुधवार रात केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, विधायिक ज्योति मांझी एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दुन एक्सप्रेस 04.08 बजे टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 04.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दुन एक्सप्रेस 21.32 बजे टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
